गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद समालखा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक धर्म सिंह छौक्कर क्षेत्र में खुलेआम चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधायक की गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है।
इस दौरान, धर्म सिंह छौक्कर के चेहरे पर गिरफ्तारी का डर साफ झलक रहा था। समालखा मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली के दौरान मंच पर छौक्कर का ध्यान जनसभा में कम और मोबाइल पर ज्यादा था। जब कांग्रेस नेता दिलबाग सिंह मौर अपने गीत के दौरान विधायक का हाथ ऊपर उठा रहे थे, तो वह बार-बार अपना फोन कान पर लगा रहे थे। मंच पर भी उन्होंने भाषण नहीं दिया।
करीब 3 बजे जनसभा खत्म होते ही विधायक ने पूर्व सीएम हुड्डा को विदा किया और मंडी में एक आढ़ती की दुकान में बैठे। इसके बाद वह सीधे जीटी रोड स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे। धर्म सिंह छौक्कर ने वाट्सएप पर समर्थकों के लिए संदेश जारी करते हुए कहा कि “हमारे सारे विरोधी चुनाव की एकतरफा जीत देख मैदान छोड़ चुके हैं और अब झूठ और अफवाह फैला कर माहौल खराब करना चाहते हैं।” उन्होंने समर्थकों से आग्रह किया कि वे किसी भी अफवाह और झूठ में ना उलझें और जीत की गति को और तेज करें।