उचाना हलके में लगातार दौरे कर रहे जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता Dushyant Chautala आज खटकड़ गांव पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और चुनाव की घोषणा का स्वागत किया।
चुनाव की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए Dushyant Chautala ने कहा, “चुनाव की घोषणा हो चुकी है, और JJP पूरी तरह तैयार है। विधानसभा के लिए अध्यक्ष भी नियुक्त हो चुके हैं, और हम मजबूती से आगामी 45 दिनों का चुनावी रण लड़ेंगे। हरियाणा प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि पुरानी गलतियों को पीछे छोड़कर एकजुट होकर मेहनत से चुनावी मैदान में उतरें और पूरा जोर लगाएं।”
कार्यकर्ताओं की सूची और गठबंधन पर विचार
Dushyant Chautala ने बताया कि JJP के कार्यकर्ताओं की सूची जल्द जारी होगी। उन्होंने कहा, “अभी पार्टी पीएससी की बैठक करेगी, और जो भी निर्णय होगा, उसे लागू किया जाएगा।” गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “अभी इस पर कुछ कहना संभव नहीं है, लेकिन सभी 90 विधानसभा सीटों पर हमारी तैयारियां पूरी हैं।”
मुख्यमंत्री पर कठपुतली की तरह काम करने का आरोप
मुद्दों पर बात करते हुए Dushyant Chautala ने कहा, “मुख्यमंत्री ने 74 दिन कठपुतली की तरह काम किया है और केवल घोषणाएं की हैं, जिससे प्रदेश पिछड़ा है। ये सभी बातें जनता के सामने रखी जाएंगी।”
बीजेपी और कांग्रेस पर कटाक्ष
जब उनसे बीजेपी और कांग्रेस द्वारा 10-10 साल के कामों का हिसाब मांगने पर सवाल किया गया, तो Dushyant Chautala ने कहा, “जनता हिसाब मांगेगी, चाहे वो पिछले 10 साल का हो या आज का। जनता ने सभी पक्ष देख लिए हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश के हित में किसे चुनना है।”
अनूप धानक के इस्तीफे पर बोले
अनूप धानक के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, “इस्तीफा मेरे पास आया है। इस पर चर्चा करेंगे और कारण स्पष्ट होने पर पार्टी समाधान निकालेगी।”
इनेलो की रैली पर प्रतिक्रिया
उचाना में इनेलो की रैली पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, “स्वागत है, उचाना सबका रण है। मैं कौन सा यहां से भाग रहा हूं? हमारे सभी कार्यकर्ता मजबूती से काम करेंगे, और चुनाव के लिए पूरी तैयारी है।”