चुनाव आयोग(Election Commission) ने कांग्रेस के बड़े नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला(Randeep Surjewala) पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 48 घंटे तक उनके चुनावी प्रचार पर रोक लगा दी है। जिससे वो कोई इंटरव्यू(interviews) भी नहीं कर पाएंगे। आयोग ने सुरजेवाला को 11 अप्रैल को नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे 5 अप्रैल की शाम तक जवाब मांगा गया था। उनका हेमा मालिनी(Hema Malini) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा चल रहा था।
बता दें कि सुरजेवाला ने चुनावी जनसभा के दौरान मथुरा से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। चुनाव आयोग ने पार्टी नेताओं से महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित करने को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। चुनाव आयोग ने हरियाणा के कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के प्रचार पर रोक लगा दी है। अब सुरजेवाला 48 घंटे तक चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे, जिसका मतलब है कि वे इस अवधि में किसी भी जनसभा, रैली या मीडिया को संबोधित नहीं करेंगे।

मामले में हरियाणा महिला आयोग ने भी सुरजेवाला को 2 बार पेश होने का नोटिस जारी किया था। चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक सुरजेवाला चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे।
भाजपा और कांग्रेस के बीच बढ़ सकता है तनाव
घटना चुनाव अवधि के दौरान हुई एक बड़ी घटना है। जिसमें कांग्रेस के एक स्तरीय नेता को चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। घटना भाजपा और कांग्रेस के बीच तनाव को और भी तेज कर सकती है। इसके अलावा महिला आयोग द्वारा भी नोटिस जारी किया जाना सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान के मामले में आयोग की गंभीरता को दर्शाता है।