JJP announced 5 candidates

Haryana में JJP ने की 5 उम्मीदवारों की घोषणा, Hisar की Naina Chautala संभालेगी कमान, Gurugram से लड़ेंगे कलाकार, Bhiwani-Mahendragarh से पूर्व विधायक मैदान में

राजनीति लोकसभा चुनाव

Haryana में JJP ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में पांच उम्मीदवारों का नाम है। सिरसा से पूर्व विधायक रमेश खटक को जेजेपी( JJP) ने उम्मीदवार बनाया है।

वहीं हिसार से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां विधायक नैना सिंह चौटाला(Naina Chautala) को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। भिवानी-महेंद्रगढ़(Bhiwani-Mahendragarh ) से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को भी जेजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। गुरुग्राम(Gurugram) से मशहूर कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा भी चुनाव लड़ेंगे।

11 1713266919

अन्य खबरें