Haryana में लोकसभा चुनाव के तहत 25 मई को हुए मतदान में फर्जी वोट डालने पर अधिकारियों की शिकायत देने पर कार्रवाई होगी। कहीं-कहीं बूथ कैप्चिंग की शिकायत आई है। अगर लिखित में शिकायत मिली तो कार्रवाई सख्त होगी। यह बातें भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद Subhash Barala ने रोहतक स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के बातचीत के दौरान कहीं।
इस दौरान भाजपा नेता एवं राज्यसभा Subhash Barala ने कहा कि अगर लिखित में शिकायत मिली तो ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होना निश्चित है। साथ ही उन्होंने कम मतदान होने पर भी पार्टी द्वारा समीक्षा करने की बात कही। सुभाष बराला ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया। गौरतलब है कि 25 मई को हुए लोकसभा चुनाव के मतदान में कई जगह पर बूथ कैप्चिरंग और गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अब सख्ती के मूड में नजर आ रही है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने ऐसे अधिकारियों की जांच करने की बात कही है, जो उस जगह पर मौजूद थे, जहां पर वोटिंग के दौरान गड़बड़ी हुई है। रोहतक भाजपा मुख्यालय पहुंचे सुभाष बराला ने प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से हुए मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ की।
साथ ही उन्होंने प्रदेश में कम हुए मतदान पर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कम हुए मतदान को लेकर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कम मतदान के बावजूद भी हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर भाजपा विजय हासिल करेगी।