police encounter

Jalandhar में CIA स्टाफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लॉरेंस गैंग के गुर्गे धरे गए, बड़ी साजिश नाकाम

पंजाब बड़ी ख़बर हरियाणा

पंजाब के Jalandhar में बुधवार सुबह वडाला चौक पर CIA स्टाफ और लॉरेंस गैंग के गुर्गों के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने छिपकर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने की कोशिश में पकड़ा गया। तीसरा साथी मुठभेड़ शुरू होने से पहले ही फरार हो गया।

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि ये बदमाश जालंधर में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। दोनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे और फिरौती के लिए कॉल करने के साथ-साथ राइवल गैंग के सदस्यों को टारगेट करने की तैयारी में थे।

6 1

5 राउंड फायरिंग
CIA टीम को बदमाशों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। मोगा से जालंधर की ओर आ रहे बदमाशों को एक आई-20 कार में देखा गया। पुलिस ने 4 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। वडाला चौक के पास बदमाशों ने छिपकर पुलिस पर 5 राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। दूसरे बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे भी धर दबोचा।

Screenshot 3746

अवैध हथियार और गैंग के नेटवर्क को झटका
पुलिस ने मौके से 4 अवैध हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोल्डी बराड़ के इशारे पर काम कर रहे थे। DGP गौरव यादव ने इस कार्रवाई को अपराध के बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार बताया।

1 12

बदमाशों पर दर्ज हैं 6 संगीन केस
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने में करीब 2 घंटे लगे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कपूरथला निवासी बलराज और जालंधर के जंडियाला गांव निवासी पवन के रूप में हुई है। दोनों पर हत्या, फिरौती समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों में से एक 10 महीने पहले और दूसरा 6 महीने पहले जेल से बाहर आया था। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

अन्य खबरें