Punjab पुलिस ने आतंकवादी इकबालप्रीत सिंह व टारगेट किलिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद रमनदीप बग्गा उर्फ कनाडा से जुड़े दो लोगों को पकड़ा है। उन्हें पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों में होने वाली वारदातों की तैयारी करते हुए पकड़ा गया था। आरोपियों की पहचान सिमरजोत सिंह और पटियाला के अर्शप्रीत सिंह उर्फ अर्श के रूप में हुई। उनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद किए हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों का अपराधिक इतिहास है। पुलिस के एजीटीएफ ने मई महीने में इकबाल प्रीत सिंह या बुच्ची गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनमें से एक था गुरविंदर सिंह या शेरा और अन्य लोग थे। उनके पास से उस समय पुलिस को 3 पिस्तौल और 13 कारतूस मिले थे। उन्हें पूछताछ में कई सुराग मिले थे। उन्होंने बताया कि उस समय उसे अमेरिका के लिए काम करने की प्रस्ताव पेश किया गया था। आरोपियों के खुद के कबूलने के बाद पुलिस का कहना है कि उनकी जांच में कई खुलासे हो सकते हैं।