Vinesh Phogat

Haryana के युवाओं का Vinesh Phogat को समर्थन, 11 लाख कैश और जमीन देने का ऐलान

Sports Wrestling पानीपत

Haryana की पहलवान Vinesh Phogat के लिए पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप से जुड़े युवकों ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने विनेश को 11 लाख रुपये कैश और 2 एकड़ जमीन देने की पेशकश की है। ये युवा समालखा के आट्टा गांव में विनेश की कुश्ती अकादमी खोलने की योजना बना रहे हैं, जहां वे बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का शोषणमुक्त खिलाड़ी बना सकती हैं।

पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल की मांग की है। आज उनके केस का फैसला आ सकता है।

Panipat Youth

युवाओं का समर्थन

समालखा की पंचवटी कॉलोनी के अजय ने कहा कि जब से उन्होंने विनेश के डिसक्वालीफाई होने की खबर सुनी है, वे बहुत दुखी हैं। उन्होंने जंतर-मंतर पर भी विनेश का समर्थन किया था। अजय ने कहा कि सरकार ने सुशील पहलवान को जमीन दी थी, उसी तर्ज पर हम विनेश को 2 एकड़ जमीन और 11 लाख रुपए देने का प्रस्ताव कर रहे हैं।

परिवार से सलाह कर जमीन देने का फैसला

विनेश को जमीन देने वाले कुनाल ने बताया कि उनके मन में बेटी के भविष्य को लेकर चिंता है। विनेश के साथ हुए घटनाक्रमों को देखते हुए वे डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बेटियों के साथ ऐसा होता रहा, तो उनका आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए, उन्होंने परिवार से सलाह कर विनेश के नाम जमीन देने का ऐलान किया है।

विनेश का संन्यास

डिसक्वालीफाई होने के बाद, विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी हिम्मत टूट चुकी है और अब वे कुश्ती से विदा ले रही हैं। उनकी इस घोषणा से खेल जगत में हलचल मच गई है।

इस घोषणा के बाद से विनेश के समर्थकों ने उन्हें मजबूत रहने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। देशभर से उन्हें समर्थन मिल रहा है और उम्मीद है कि वे जल्द ही इस मुश्किल दौर से बाहर निकलेंगी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *