man Kheleef's gender in Paris Olympics

मर्दाना हार्मोन पर हंगामा! Paris Olympics में उठा ईमान खेलीफ के जेंडर पर सवाल, पढ़िए क्या है पूरा माजरा

Sports Boxing

Paris Olympics ओलंपिक गेम्स में ताइवान की विवादित मुक्केबाज लिन यू-टिंग ने जीत के साथ आगाज किया है। महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग मुक्केबाजी में लिन यू-टिंग ने उज्बेकिस्तान की सितोरा तुर्दीबेकोवा को हरा दिया। दरअसल, लिन यू-टिंग के जेंडर को लेकर विवाद मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लिन को ओलंपिक में खेलने के लिए मंजूदी दे दी है, जिसकों लेकर मुक्केबाजों और फैंस में नाराजगी देखी जा रही है। इतना ही नहीं अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वित्तीय, नैतिक और संचालक मुद्दों पर अंतराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ओलंपिक से जिम्मेदारी भी ले ली है।

1722530379 8097 1

पेरिस ओलंपिक में लिन में पहले भी एक और मुक्केबाज को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। अल्जीरिया की इमाने खेलीफ पर भी पुरुष गुणसूत्र होने का आरोप है। लिन की तरह ही इमाने खेलीफ को भी 2023 में अंतराष्ट्रीय मक्केबाजी संघ द्वारा दिल्ली में आयोजित विश्व चैंपियनशिप से हटा दिया गया था।

112203846

बता दें कि इमाने खेलीफ ने महिलाओं की 66 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में गुरुवार को इटली के एंजेला कारिनी को हराया था। दरअसल मैच शुरु होने के 46 सेकेंड बाद ही कारिनी मैच से हट गई थी। उन्होंने कहा था कि खेलीफ के पंच इतने तगड़े थे कि उन्हें लगा कि वह चोटिल हो जाएंगी। इसी के बाद उनके जेंडर को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरु हो गया।

Transgender boxer Imane Khelif makes female opponent Angela Carini quit in 46 seconds

हालांकि लिन और खेलिफ को ओलंपिक में खेलने की अनुमति देने के अपने फैसले का बचाव करते हुए राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि हर कोई खिलाड़ी प्रतियोगिता पात्रता नियमों का पालन कर रहा है। वे जिनको लेकर विवाद है वो अपने पासपोर्ट में महिलाएं है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *