बुधवार को सुबह सुबह भयानक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 18 लोगों की जान चली गई। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं तथा 2 बच्चे शामिल हैं। दरअसल तेज गति से जाती हुई एक डबल डेकर बस सीधा दूध के टैंकर में घुस गई जिससे यह हादसा हुआ है।
बुधवार की सुबह करीब 5 बजे उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक डबल डेकर बस के दूध के टैंकर से भिड़ जाने कारण हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 22 लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस बिहार राज्य के सिवान से दिल्ली जा रही थी तभी यह हादसा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के बीच बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। पुलिस के अनुसार बस दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी तभी दोनों का जोरदार टक्कर हुआ और बस पलट गई। टक्कर इतनी बड़ी थी कि बस का एक हिस्सा ही अलग हो गया और यात्री दूर तक छिटकने लगे जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर लाशें बिखरी हुई थी बाद में स्थानीय लोग और प्रशासन ने घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।