Untitled design 36

Shamli में चलती बस में लगी आग, 30 यात्रियों की जान बाल-बाल बची, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश Breaking News

Shamli दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शनिवार को चलती बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोनी डिपो की रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। चालक की सतर्कता से बस में सवार करीब 30 यात्रियों की जान बच गई।

सहारनपुर से लोनी जा रही थी बस

घटना थाना भवन क्षेत्र के जलालाबाद टोल टैक्स के पास की है। लोनी डिपो की बस सहारनपुर से लोनी जा रही थी, जैसे ही हाईवे पर पहुंची, बस के अगले हिस्से से धुआं निकलता देख चालक सुलेमान ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया। आग लगने की आशंका होते ही चालक ने सभी यात्रियों को सावधानीपूर्वक बस से बाहर निकाल दिया।

Whatsapp Channel Join

चंद मिनटों में आग का गोला बनी बस

यात्रियों के बस से निकलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बस में सवार करीब 30 यात्रियों ने चालक और परिचालक की मदद से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

अन्य खबरें