Prayagraj प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मानवता का सबसे बड़ा समागम बताते हुए कहा कि यह सनातन परंपरा और आस्था का महापर्व है। जो श्रद्धा और आस्था के साथ आएंगे, उनका स्वागत होगा, लेकिन गलत मानसिकता के साथ आने वालों डेंटिंग-पेंटिंग भी होगी।
कुंभवाणी एफएम चैनल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रसार भारती के एफएम चैनल ‘कुंभवाणी’ का उद्घाटन किया। यह चैनल उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा, जो महाकुंभ तक नहीं पहुंच सकते। इसके माध्यम से धार्मिक उद्धरण, कुंभ की दिनभर की गतिविधियां और अन्य कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभवाणी से न केवल आस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह दूरदराज के गांवों तक सनातन परंपरा का संदेश भी पहुंचाएगा।
भूमाफियाओं को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने भूमाफियाओं को सख्त संदेश देते हुए कहा कि वे जबरन कब्जा की गई जमीन को देर-सबेर छोड़ने के लिए तैयार रहें। महाकुंभ क्षेत्र में ऐसे किसी भी अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छावनी प्रवेश शोभायात्रा का आयोजन
महाकुंभ की शुरुआत से पहले शुक्रवार को उदासीन परंपरा के संतों की छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली गई। मुट्ठीगंज स्थित मुंशीराम की बगिया से शुरू होकर यह शोभायात्रा संगम और शहर की संकरी गलियों से होकर गुजरी। संत-महात्मा, महामंडलेश्वर और महंत रथों और बग्घियों पर सवार होकर निकले। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा और सेल्फी लेकर उनका स्वागत किया। शोभायात्रा में शिव आराधना और गुरुवाणी का पाठ आकर्षण का केंद्र रहे।
रिंग रेल सेवा होगी शुरू
महाकुंभ के लिए रेलवे की रिंग रेल सेवा की शुरुआत की गई है। यह ट्रेन सेवा प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी के बीच संचालित होगी। श्रद्धालु महाकुंभ के साथ इन धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर सकेंगे। यह सुविधा 28 फरवरी तक जारी रहेगी।