कार का मॉडल चाहे जो हो, नंबर ‘0001’ होना चाहिए! कुछ ऐसी ही सोच रखने वालों के लिए वीआईपी नंबर अब लग्जरी का स्टेटस सिंबल बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हाल ही में यूपी-14 जीपी सीरीज का ‘0001’ नंबर 13.40 लाख रुपये में बिका, जो अब तक का दूसरा सबसे महंगा वीआईपी नंबर बन गया है।
इस नंबर को वसुंधरा सेक्टर-9 स्थित एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने खरीदा है। इससे पहले फरवरी 2023 में ‘एफएल-0001’ नंबर 13.67 लाख में बिका था। इसे भी एक इंफ्रा कंपनी ने ही हासिल किया था।
परिवहन विभाग के लिए ये फ्लेक्सी नंबर कमाई का नया जरिया बन गए हैं। सामान्य, आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों के लिए पहले से शुल्क तय हैं, लेकिन जब किसी खास नंबर पर कई दावेदार होते हैं, तो ऑनलाइन बोली के जरिए उसका आवंटन किया जाता है।