उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Om Prakash Rajbhar ने एक अजीबोगरीब दावा किया है। बलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे।
राजभर ने बीते शनिवार को बलिया जिले के चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव में आयोजित महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब राम और लक्ष्मण को अहिरावण ने पाताल लोक में कैद कर लिया था, तब पाताल लोक से उन्हें निकालने की हिम्मत किसी में नहीं थी, लेकिन राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी ने ही उन्हें बाहर निकाला।