UTTAR PRADESH नोएडा में चल रहे किसान आंदोलन में अब नया मोड़ आने की संभावना है। बुधवार को अलीगढ़ के टप्पल में गिरफ्तारी के बाद भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए किसानों से आह्वान किया कि दिल्ली की तरफ मार्च न करें। अब मार्च होगा तो लखनऊ की तरफ होगा। इसकी तारीख और समय भी बता दिया जाएगा।

हमारा मूवमेंट दिल्ली की तरफ नहीं
अलीगढ़ के टप्पल थाने के बाहर किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा मूवमेंट दिल्ली की तरफ नहीं है। पुलिस-प्रशासन पूछेगा कि दिल्ली क्या करोगे। हमारी समस्या का समाधान लखनऊ में है तो हम ट्रैक्टर मार्च लखनऊ की तरफ करेंगे। हम अगर घोषणा करेंगे तो लखनऊ की घोषणा करेंगे। कब करेंगे बता दिया जाएगा। आप अपना धरना प्रदर्शन चलाते रहें। दिल्ली की तरफ मार्च करने की घोषणा कोई न करे।

अगर आंदोलन खत्म करना है तो दिल्ली कूच करें
राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन बातचीत से मामले को सुलझाए। धरनों पर बैठे किसान दिल्ली कूच की बात न करें। अगर आंदोलन खत्म करना है तो दिल्ली कूच कर लें। प्रशासन और सरकार भी यही चाह रही है कि किसान दिल्ली की तरफ कूच करें और हम इन्हें हटाएं।

जेल भेजना है तो पक्के वारंट बनाकर भेजो
टिकैत ने कहा कि अगर किसान नेताओं को जेल भेजना है तो पक्के वारंट बनाकर पक्की जेल भेजो। जो भी होगा एक ही बार होगा। रोज का झंझट नहीं चाहिए। अब प्रशासन की तरफ से भी और किसानों की तरफ से भी काम जुड़ गया है। दिल्ली में 13 महीने आंदोलन चला। मेरठ में 27 दिन आंदोलन चला। दिल्ली में बोट क्लब का आंदोलन आठ दिन चला। आंदोलन बैठकर चलते हैं। संघर्ष लंबा चलेगा। इसकी तैयारी करके रखो।