Noida हरियाणा में किसान आंदोलन पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करने को लेकर कांग्रेस पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। इस बीच बुधवार दोपहर यूपी के वरिष्ठ सांसद गौतमबुद्धनगर की लुकसर जेल में बंद किसानों से मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं। यह कदम किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस की सक्रियता को दर्शाता है।
इन तीन सांसदों को भेजा गया लुकसर
जिन तीन वरिष्ठ सांसदों को लुकसर भेजा गया है, उनमें सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद, प्रयागराज से सांसद उज्जवल रमण और बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया शामिल हैं। तीनों सांसद बुधवार दोपहर डीएनडी के रास्ते नोएडा पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसदों का स्वागत किया। तीनों सांसद किसानों के मसले पर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।

हरियाणा में अभय चौटाला ने उठाए थे कांग्रेस पर सवाल
हाल में सिरसा में पत्रकार वार्ता के दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था। उन्होंने कहा था कि “मैं कांग्रेस वालों खासकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछना चाहता हूं, वो बताएं कि क्या कांग्रेस के लोग बॉर्डर खुलवाने और किसानों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वहां जाएंगे? कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे कि सरकार के साथ हैं या किसान के साथ”।
क्यों आंदोलन कर रहे नोएडा के किसान
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के किसान जमीन अधिग्रहण के बदले विकसित आबादी में 10% प्लॉट, 64.7% की दर से किसानों को मुआवजा, नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार, बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, भूमिधर, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास के सभी फायदे देने सहित 10 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।