FREE 4

UP : नरेश टिकैत का बड़ा बयान, अब दिल्ली नहीं नोएडा कूच करेंगे किसान

उत्तर प्रदेश Breaking News

Uttar Pradesh नोएडा में किसानों को हिरासत में लिए जाने के बाद मंगलवार शाम भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। मुज्जफरनगर में आपातकालीन पंचायत बुलाई गई। मीडिया को जारी बयान में टिकैत ने कहा कि बुधवार सुबह किसान ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर पहुंचेंगे। दूर के किसान अपने जिलों में थानों पर प्रदर्शन करेंगे।

किसानों से अपनी प्रतिष्ठा बचाने का आह्वान

नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर आफत है। नोएडा के किसान शांतिपूर्वक तरीके से बैठे थे, लेकिन उन्हें जेल में डाल दिया गया। किसानों के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं है। किसानों की जिम्मेदारी है कि अपने काम-धंधे छोड़कर प्रतिष्ठा को बचाएं। किसान के हालात ठीक नहीं है। सरकार ने ऐसी नौबत बना दी है कि आज की युवा पीढ़ी खेती-बाड़ी करने को तैयार नहीं है। फसलों के दाम सही नहीं मिल रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

भाकियू को दबाने का प्रयास

नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू भारत का सबसे बड़ा संगठन है। इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बाकी संगठन अपने आप ही शांत हो जाएं। संयुक्त किसान मोर्चा में कई संगठन मिल रहे हैं। सभी किसान संगठन किसानों की मांग उठा रहे हैं। किसी अकेले की लड़ाई नहीं यह सभी की लड़ाई है।

FREE 5

कल फिर आना, पकड़े जाओ तो परसों फिर आना

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने पुलिस हिरासत के दौरान वीडियो वायरल कर युवाओं से आंदोलन की कमान संभालने की अपील की। वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि सुनो मेरी युवा शक्ति कल 12 बजे फिर आना। कल अगर कोई पकड़ा जाए तो परसों फिर आना। यह अब आपकी ड्यूटी है, खलीफा की ड्यूटी नहीं है।

नोएडा के किसानों की मांगें अलग

हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है, लेकिन नोएडा में भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन स्थानीय किसानों के मुद्दों पर आधारित है। मसलन, यहां के किसानों की 10 प्रमुख मांगों में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों को 10 फीसदी विकसित भूखंड, नए भूमि अधिकरण कानून के तहत लाभ मिलना, रोजगार और पुर्नवास में लाभ, हाई पावर कमेटी की सिफारिश जैसी और भी कई मांगे शामिल है।

अन्य खबरें