Devender Attri ने कहा कि वोट पोलिंग अच्छे से करने पर उचाना की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं उचाना से कमल का फूल खिलने वाला है और जो लंबी राजनीति करते आ रहे थे उनको उखाड़ फेंकने का काम उचाना की जनता ने कर दिया है उचाना की जनता का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं और अब मैं यह मानता हूं हमारा किसी से मुकाबला नहीं था हमारी जीत सुनिश्चित है।
