‘Bade Miyan Chote Miyan Movie Review’ : टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल यानी ईद 2024 के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है। हालांकि इस दिन अजय देवगन की फिल्म मैदान भी टक्कर देने बॉक्स ऑफिस पर उतरी है। इसी बीच बड़े मियां छोटे मियां का फर्स्ट शो देखने गए फैंस और दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपना रिव्यू दे दिया है। आइए आपको बताते है बीएमसीएम के लिए कैसा है एक्स व्यूअर्स का रिएक्शन।

एक यूजर ने लिखा, बड़े मियां छोटे मियां के साथ पूरा हुआ। क्या शो है अली अब्बास जफर, मैसिव प्योर मास इंटरवल के साथ 5 से 6 मासट बोल्ड प्योर एक्शन। अक्षय कुमार आप एक्शन क्लाइमेक्स में भगवान है ग्रैंड प्योर लिट। फास्ट स्क्रीनप्ले और आकर्षक फैन स्टफ एक मास फिल्म है। दूसरे यूजर ने फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिलने की बात कही है। इसके अलावा फिल्म को शुद्ध एक्शन एंटरटेनर बताया है।
10 अप्रैल को होनी थी रिलीज

फिल्म की बात करें तो पहले बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 11 अप्रैल यानी ईद 2024 के दिन कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशन अली अब्बास जफर है जिसका बजट 300 से 350 करोड़ का बताया जा रहा है। मूवी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आने वाले है। हालांकि अब देखना होगा कि बड़े मियां छोटे मियां पॉजीटिव रिव्यू के साथ पहले दिन कितने करोड़ की ओपनिंग करती है।