Student dies after falling from the roof of a private bus

Hisar में प्राईवेट बस की छत से गिरकर Student की मौत, ड्राइवर ने अचानक चलाई Bus

हिसार

Hisar के दुर्जनपुर गांव में बस स्टैंड पर प्राइवेट बस(Bus) ड्राइवर के लापरवाही के कारण 17 वर्षीय छात्रा(Student) बस से गिर गई। हादसे में गंभीर चोटें आयी और उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना 7 जून की है और शनिवार देर शाम घायल रितु की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने प्राइवेट बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जाकनारी अनुसार रितु कुलाना गांव की रहने वाली थी। फिलहाल वह अपने मामा के घर दुर्जनपुर गांव में रहती थी। अग्रोहा पुलिस को दिए बयान में दुर्जनपुर की नीलम ने बताया कि उसके 2 बच्चे हैं। वह बीज कंपनी में मजदूरी करती है। कुलाना गांव से भांजी रितु 1 जून से उसके पास रहती है। भांजी रितु NTT कोर्स करने के लिए हर रोज सुबह बस से हिसार जाती थी और शाम हर रोज गांव दुर्जनपुर में आ जाती।

उसने बताया कि 7 जून को करीब 3:30 PM पर वह दुर्जनपुर मेन बस स्टैंड पुल के पास भांजी रितु के इंतजार में खड़ी थी। इतनी देर में हिसार साइड से हिसार से भूना जाने वाली बस आई और बस स्टैंड से आगे निकल गई। जो बस स्टैंड पर न रुकी इतने में उसने कंडक्टर की सीटी की आवाज सुनाई दी और बस की स्पीड कम हो गई। जैसे स्पीड कम हुई तो भांजी रितु बस से नीचे उतरने लगी, लेकिन से उसके नीचे उतरने से पहले ही बस दोबारा चल पड़ी। इससे रितु बस से नीचे गिर गई।

Whatsapp Channel Join

प्राइवेट बस चालक के खिलाफ केस दर्ज

नीलम ने बताया कि बस से गिरने से रितु के सिर में गहरी चोट लगी। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद भांजी को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को मृतक रितु की मामी नीलम के बयान पर प्राइवेट बस चालक के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। वही हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया।

अन्य खबरें