suicide

Jind में विधवा महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, 3 बेटियों की थी मां

जींद

Jind के लिजवााना गांव में एक विधवा महिला ने जहर खाकर सुराइड कर लिया। मृतक महिला को कई दिन से गांव के कुछ व्यक्ति परेशान कर रहे थे। परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला की 3 बेटियां बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के भाई ने बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले जींद के जुलाना क्षेत्र के गांव लिजवाना में हुई थी, लेकिन 3 साल पहले ही उसके जीजा की मौत हो गई थी। मृतक महिला ने अपने भाई को फोन पर बताया था कि गांव के कुछ व्यक्ति उसे परेशान कर रहे हैं और गांव निवासी एक युवक उसके पैसे भी नहीं दे रहा। उस युवक को साथ महिला की मारपीट भी हुई थी।

परेशान होकर किया सुसाइड

मृतक की मां और चाचा महिला से मिलने आए थे तो उसकी बेटी ने बताया कि गांव के कुछ व्यक्ति मां को परेशान करते थे। इन सब से परेशान आकर मां ने रात को 11 बजे जहर खा लिया। रात को परिवार वाले उसे अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

Whatsapp Channel Join