jp dalal

Haryana के वित्त मंत्री JP दलाल का बयान: विनेश को लेकर कहा- CAS ने भले ही खारिज कर दिया हो केस, देश के लिए चैंपियन है विनेश

रोहतक

रोहतक में Haryana के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजीव गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और प्रदेश की जनता को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही सीएएस ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के मैडल को लेकर केस को खारिज कर दिया है, लेकिन विनेश पूरे प्रदेश व देश के लिए चैंपियन है।

हरियाणा प्रदेश के लिए सबसे बड़ा गर्व है कि पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में हरियाणा का ज्यादा योगदान रहा है और 17 अगस्त को रोहतक में इन सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा और सम्मान राशि व नौकरी हरियाणा के खेल की नीति के आधार पर दी जाएगी।

Add a subheading 68

जेपी दलाल ने कहा कि हमें आजादी बड़े ही संघर्षों के बाद मिली और आजादी मिलने के बाद हमारा कर्तव्य बनता है कि आने वाली पीढ़ियों को यह बताएं कि हमें आजादी बड़ी कुर्बानियां देकर मिली। हमारे ज्ञात व अज्ञात शहीदों की वजह से ही आज देश और प्रदेश तरक्की कर रहा है और संविधान ने हमें बहुत से अधिकार दिए हैं।

Screenshot 1115

इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि इस आजादी को हम संजोकर रखें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ें। जेपी दलाल ने पहले ध्वजारोहण किया और उसके बाद परेड की शलामी ली गई। यही नहीं इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं भाग लिया।

अन्य खबरें