Haryana के भिवानी में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। थाना शहर प्रभारी सत्यनारायण की अगुवाई में सेना के जवानों ने शहर में पैदल मार्च किया। वहीं लोगों से आगामी विधानसभा चुनावो में शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में नागरिकों का अहम योगदान है।
इस मौके पर थाना शहर प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके भी लगाए गए हैं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। अगर कोई संदिग्ध वस्तु या कोई अपराधी किस्म का व्यक्ति शांति व्यवस्था को भंग कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले और अपना योगदान दें।