Panipat में फिर से ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल ठगों ने पार्ट-टाइम जॉब का लालच देकर युवक को फसाया। ठगी का अहसास होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को दी शिकायत में मनजीव कुमार ने बताया कि 21 जून को उसके टेलीग्राम पर मनीषा नाम की आईडी से उसे पार्ट-टाइम जॉब का संदेश आया। इस नौकरी में होटल की डिश को रेटिंग देने का टास्क शामिल था। ठगों ने उसे डेमो के तौर पर खाते में 10 हजार रुपए जमा करने के बाद 20 हजार रुपए वापस ट्रांसफर कर दिए, जिससे उसका विश्वास जीत लिया।
इसके बाद ठगों ने अधिक टास्क और मुनाफे का झांसा देकर युवक से 5 लाख 58 हजार रुपए से अधिक की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा ली। जब युवक ने अपना पैसा वापस निकालने का प्रयास किया, तो सभी प्रयास विफल रहे और उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित युवक के ब्यान पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।