parveen bobby

Parveen Bobby : एक्ट्रेस के आखिरी दिन रहे थे बेहद दर्दनाक, 3 दिन तक सड़ती रही कमरे में लाश

Top Cinema Stories Bollywood

दफ्न कर दो हमें कि सांस आए, नब्ज कुछ देर से थमी सी है। हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री Parveen Bobby को भी प्यार हुआ था। अपनी इस प्रेम कहानी में परवीन ने सबकुछ खो दिया। खुद की सुध नहीं रही और उनका वो घर जहां इश्क इठलाता था। आज वीरान पड़ा हुआ है। 17 साल हो गए परवीन बॉबी का ये फ्लैट मुंबई में जुहू के रिवेरा बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर है। हवा में ताजगी है। सामने समंदर बुलाता है लेकिन फिर भी कोई नहीं आता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो यहां अगर यहां कोई रहने की कोशिश करते है तो उसके मन में अजीब-अजीब ख्याल आने लगते है। यहीं वजह है कि कीमत कम होने के बावजूद यहां कोई नहीं रहना चाहता। ये फ्लैट किराए के लिए उपलब्ध है। जिसका रेंट तकरीबन चार लाख के आस-पास है। दिलचस्प बात तो है कि परवीन बॉबी के फ्लेट के नेम प्लेट पर अभी भी एक्ट्रेस का नाम लिखा है।

आखिरी दिन रहे थे काफी दर्दनाक

Whatsapp Channel Join

parveen babi 1

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस परवीन बॉबी आज भी अपने ग्लैमरस अभिनय के लिए द की जाती है। अपनी खूबसूरती और अभिनय से लाखों लोगों को कायल कर चुकी परवीन बॉबी के अचानक चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था। आज भी जब एक्ट्रेस की मौत से जुड़ी बाते होती है तो लोगों के रोंगटें खड़े हो जाते है। अपने दौर की सबसे कामयाब एक्ट्रेस रही परवीन बॉबी के आखिरी दिन काफी दर्दनाक थे।

3 दिन तक पड़ी रही थी घर के अंदर लाश

परवीन की मौत का लोगों पर कुछ इस कदर असर हुआ था कि 17 सालों से एक्ट्रेस का वो घर खाली पड़ा है जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली थीं। परवीन बॉबी जुहू के रिवेरा बिल्डिंग के एक फ्लैट में रहती थीं और यहीं उनकी मौत भी हो गई थी। अपने आखिरी दिनों में ये एक्ट्रेस इतनी अकेली थीं कि 3 दिनों तक किसी को उनकी मौत की भी खबर नहीं मिल पाई थी।

b52256aa 37dd 11e8 90dd 823da00706aa

मौत के 3 दिन बाद जब उनके बिल्डिंग वालों ने एक्ट्रेस के घर के बाहर दूध के पैकेट और अखबार जमा देखे तब जाकर उन्हें कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई। पुलिस को खबर किए जाने के बाद जब एक्ट्रेस के घर का दरवाजा तोड़ा गया तो परवीन बॉबी की लाश उनके बेड पर ही पड़ी मिली थी। एक्ट्रेस की मौत 3 दिन पहले ही हो चुकी थी और उनकी बॉडी वहीं पड़े-पड़े सड़ने लगी थी।

90628779

डर से नहीं खरीदते घर

इस घटना के चश्मदीद आज भी उस मंजर को भूल नहीं पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मन अशांत होने के डर से और घर में नेगेटिव एनर्जी होने की वजह से ही न तो कोई उस घर को खरीदता है और न ही किराए पर लेने को तैयार होता है।

चर्चित थी लव लाइफ

THUMB 2021 04 05T130022888 606abe607e9fa

अगर परवीन बॉबी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस एक्ट्रेस ने आखिरी समय तक शादी नहीं की थी। हालांकि, उन्होंने अपने रिलेशनशिप की खबरों से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। परवीन बॉबी एक्टर कबीर बेदी को डेट कर रही थीं, पर ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया। फिर एक्ट्रेस की जिंदगी में फिल्म मेकर महेश भट्ट आए लेकिन उनके साथ भी परवीन की मोहब्बत मुकम्मल न हो सकी।

अन्य खबरें