JIO PLANS

Jio ने फिर दिया यूजर्स को झटका, बंद किए रिचार्ज प्लान, मिलती थी लंबी वैलिडिटी

बिजनेस

रिलायंस Jio ने 3 जुलाई से अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे बचने के लिए कई यूजर्स अपने पसंदीदा प्लान्स रिचार्ज करवाने की जल्दी में हैं। लेकिन, जियो ने अपने दो सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स बंद कर दिए हैं। जो 395 रुपए और 1559 वाले प्लान शामिल है।

ये दोनों प्लान्स लंबी वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा देते थे, इसलिए काफी पसंद किए जाते थे। ₹395 वाला प्लान 84 दिन चलता था, जबकि ₹1559 वाला पूरे साल (336 दिन) चलता था। जियो की कीमत बढ़ाने के ऐलान के बाद कई ग्राहकों को दिक्कत हो रही है। क्योंकि जियो की वेबसाइट पर ये दो प्लान्स (₹395 और ₹1559) गायब हो गए।

बंद करने की ये वजह आई सामने

भले ही जियो प्रीपेड प्लान्स को बाद में एक्टिवेट करने की सुविधा देता है, लेकिन इन दोनों प्लान्स को रिचार्ज कराने का ऑप्शन ही नहीं दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इन लोकप्रिय प्लान्स की वजह से कंपनी की औसत कमाई कम हो रही थी, इसलिए इन्हें बंद कर दिया गया है।

  • 3 जुलाई से Unlimited 5G के लिए आपको लगभग 2GB डेली डेटा के साथ आने वाले प्लांस को ही खरीदना होगा।
  • ऐसे में आपको इसी समय में रिचार्ज करने की सलाह देता हूं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे रिचार्ज प्लांस के लिए देने होंगे।
  • हालांकि, अगर आपको Unlimited 5G का एक्सेस नहीं चाहिए तो आप किसी भी प्लान को खरीद सकते हैं।

कई बंद हुए तो कई महंगे

Jio का 155 रुपये का प्लान: इस प्लान में आपको 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान को 3 जुलाई के बाद 189 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा।

Jio का 299 रुपये का प्लान: इस प्लान में भी आपको 2GB डेली डेटा का एक्सेस मिलता है। प्लान में Unlimited Calling भी मिलती है। यह प्लान 28 दिन के लिए मान्य है। हालांकि 3 जुलाई से इस प्लान की कीमत बढ़कर 349 रुपये होने वाली है।

Reliance Jio का 533 रुपये का प्लान: इस प्लान में आपको 56 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता हा। इस प्लान को इस समय इस कीमत में खरीद सकते हैं, हालांकि 3 जुलाई के बाद प्लान 629 रुपये में आता है।

749 रुपये का Jio Plan: Jio के इस प्लान में 90 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में डेली 2GB डेटा भी मिलता है। प्लान में आपको 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। इस प्लान की असल कीमत क्या होगी अभी इस बारे में जानकारी नहीं आई है।

Jio का 2999 रुपये का प्लान: Jio के इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान 2.5GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान का प्राइस 3 जुलाई के बाद 3599 रुपये हो जाने वाला है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *