Core Committee meeting in Delhi: Discussion on names of Mayor and Chairman, central leadership will decide

Delhi में कोर कमेटी की बैठक: मेयर और चेयरमैन के नामों पर चर्चा, केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला

दिल्ली

आज Delhi में हुई कोर कमेटी की बैठक में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए मेयर और चेयरमैन के नामों पर चर्चा की गई और एक फाइनल पैनल तैयार किया गया है। इस पैनल पर केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही अपना अंतिम निर्णय लेगा।

भाजपा का चुनावों के प्रति गंभीर रुख
चाहे चुनाव छोटा हो या बड़ा, भाजपा हमेशा चुनाव को लेकर गंभीर रहती है। पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनावों को गंभीरता से लड़ता है और हर चुनाव में भाजपा अपनी पूरी ताकत लगाती है। हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा के कार्यकर्ता पूरी मेहनत से लगे हुए हैं और पार्टी यहां भी जीत का परचम लहराएगी।

657c4aeb e871 4dc3 87aa 0d8798a3ff06

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन पर शुभकामनाएं
गुरुग्राम के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आज सभी ने उन्हें मुँह मीठा कर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..