Vanvas

Vanvas का नया गाना ‘गीली माचिस’ हुआ रिलीज, उत्कर्ष संग सिमरत कौर की दिखी शानदार केमिस्ट्री

बॉलीवुड मनोरंजन

रामायण की कहानी को नए और मॉडर्न अंदाज में पेश करने वाली फिल्म Vanvas दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है। जहां यह फिल्म माता-पिता को वनवास भेजने की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाती है, वहीं इसमें नया ट्विस्ट जोड़ते हुए मेकर्स ने मस्ती और जोश से भरा गाना गीली माचिस रिलीज़ कर दिया है।

download 17 1

मेकर्स ने गाने को शेयर करते हुए लिखा, “ये वक्त है झूमने का! #GeeliMaachis, ऑउट नाउ!” इस गाने ने फिल्म की इमोशनल कहानी में ताजगी और उत्साह भर दिया है। दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद, पूरा गाना आज रिलीज़ हो रहा है, जिसने फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता और बढ़ा दी है।

download 18

इस मूवी की कहानी बेहद दिलचस्प होने वाली है, जो एक टाइमलेस थीम पर रोशनी डालेगी। यह दिखाएगी की कैसे फर्ज, सम्मान, और अपने कर्म के परिणाम जिंदगी को आकार देते हैं। सामने आए पोस्टर में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा नशे की हालत में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनिल शर्मा के बेटे के हाथ में शराब की बोतल है तो दिग्गज एक्टर ने एक हाथ में स्लिंग बैग और एक में एक कटोरा पकड़ रखा है। साथ ही टाइटल के साथ लिखा है, ‘अपने ही देते हैं, अपने को वनवास।’

Whatsapp Channel Join

1575680 gf234

‘गदर 2’ की सिमरत कौर भी आएंगी नजर

इस फिल्म में ‘गदर 2’ में मुस्कान का रोल निभा चुकीं सिमरत कौर भी देखने को मिलेंगी। जिन्होंने कमेंट में लिखा भी है, ‘आपकी प्यारी मुस्कान आ रही है इस बार अलग अंदाज के साथ। मिलते हैं 20 दिसंबर को।’ इसके बाद फैंस उनके होने से बेहद एक्साइटेड हो गए।

vanvaas 1731914356

अन्य खबरें