आज पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी बेरोजगारी को लेकर हर जिले में प्रदर्शन कर रही है। रोहतक में भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। सुशील गुप्ता ने मौजूदा भाजपा प्रदेश सरकार पर युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने रोजगार दिए होते तो युवाओं को आज सड़क पर ना उतरना पड़ता।
उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार तो रोजगार के मामले में कौशल रोजगार निगम का ढकोसला कर युवाओं को बहकाने का प्रयास कर रही है और यही नहीं जिस देश से विश्व के देश अपने लोगों को जान जाने के डर से बाहर निकल रहे हैं, वहां पर हमारी सरकार रोजगार के लिए भेजने में लगी हुई है। सुशील गुप्ता ने तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने में सक्षम वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा राहुल या खड़गे कि नहीं मानते हैं तो किसकी मानते हैं। क्योंकि राहुल व खड़गे तो गठबंधन के पक्ष में है।

इसी तरह की बयानबाजियां ही कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी कमी है। आम आदमी पार्टी भी चाहे पंजाब हो या फिर हरियाणा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। वे सिर्फ राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सुशील गुप्ता ने कहा कि किसानों ने जो आंदोलन किया था उसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला और अब फिर से किसानों को यह आंदोलन करने की जरूरत पड़ी है। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।