http://citytehelka.in/bhiwani-me-ab-sadkon-par-dodengi-city-buses-auto-se-km-kiraye-par/

City Bus Service: अब ऑटो रिक्शा से आधे किराये में कर सकेंगे सफर, आठ मुख्य जगहों पर होगा सिटी बसों का ठहराव

भिवानी

भिवानी में अब ऑटो रिक्शा से महज आधे किराये में शहरवासी सिटी बसों का सफर कर सकेंगे। इन बसों का शहर के आठ मुख्य जगहों पर सिटी बसों का ठहराव होगा। सोमवार से शहर में दो सिटी बस चलाई जाएंगी।

सिटी बस सेवा में 30 सीटर की छोटी आयशर बसों को शामिल किया गया है। इन बसों के शहर में स्टॉपेज भी तय कर दिए हैं। मात्र दस रुपये में शहरवासी बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन और शिक्षा बोर्ड तक का सफर तय कर पाएंगे।

शहर में 5 साल बंद पड़ी थी

Whatsapp Channel Join

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के भिवानी डिपो में करीब पांच साल से सिटी बस सेवा बंद पड़ी है। पहले इस बस सेवा को घाटे की वजह से बंद किया गया था, मगर इसे फिर से रोडवेज अधिकारियों ने शुरू किए जाने की कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया है। सोमवार सुबह आठ बजे भिवानी बस स्टैंड से सिटी बस सेवा की विधिवत शुरुआत रोडवेज अधिकारियों द्वारा कर दी जाएगी। 30 सीटों वाली छोटी आयशर बस सिटी बस सेवा में चलेंगी।

शहर में दौडेंगी एक गेट वाली बस

इन बसों को शहर की सड़कों पर दौड़ाना आसान होगा। वहीं इनमें उतरना और चढ़ना भी आसान होगा। क्योंकि ये अशोका लीलैंड की बड़ी बसों के मुकाबले काफी सुविधाजनक हैं। इन बसों में केवल एक ही गेट हैं। वहीं बस में अच्छा खासी जगह भी है। शहर के जाम में भी ये बसें आसानी से निकल जाएंगी। क्योंकि इन्हें शहर के संकरे चौक चौराहों पर से मोड़ना भी आसान होगा। शुरुआत में भिवानी बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तक सिटी बस चलाई जाएगी।

ऑटो वाले लेते हैं ज्यादा किराया

शहर के अंदर एक जगह से दूसरी जगह पर आने-जाने के लिए शहरवासियों को ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा के अंदर 20 रुपये किराया देना पड़ता है। कई बार तो महज 200 मीटर दूर जाने के लिए भी अगर एक बार ऑटो में सवार हो गए तब भी 20 रुपये ही वसूल लिए जाते हैं। लेकिन रोडवेज की सिटी बस में एक बार में सवार होने पर शहर के किसी भी हिस्से में आप उतरें मात्र दस रुपये किराया लगेगा। यानी ऑटो रिक्शा से आधा किराया में शहर का सफर तय होगा।

हर आधे घंटे में मिलेगी बस

बस स्टैंड से सिटी बस अग्रसेन चौक, महम गेट, हांसी गेट, घंटाघर, झंकार मोड़, लघु सचिवालय के आगे, चिड़ियाघर मोड़, रेलवे स्टेशन, शिक्षा बोर्ड राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 13-23 मोड़, बासिया भवन सहित मुख्य जगहों पर ठहराव करते हुए गंतव्य तक जाएगी। हर आधे घंटे में बस स्टैंड से सिटी बस सेवा मिलेगी। बस स्टैंड से हर आधे घंटे बाद सिटी बस का बूथ से संचालन भी सुनिश्चित किया है।

  • बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन से बस सर्विस सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी।
  • सुबह 08-8:25
  • 08:30-8:50
  • 9:20-10:00
  • 10:30-11:00
  • 12:00-12:30
  • 02:00-02:30
  • 03:00-03:30
  • 04:00