पानीपत के खंड समालखा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिला खेल अधिकारी और रोडवेज के जीएम को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। वहीं शाम को कैबिनेट मंत्री ने अपने निर्देश वापस ले लिए हैं। उनका कहना है कि दोनों अधिकारी जनसंवाद कार्यक्रम में क्यों नहीं पहुंचे, इस मामले की जांच करवाई जाएगी। साथ ही दोनों अधिकारियों से जवाब भी मांगा गया है।
बता दें कि पानीपत जनसंवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने पहले दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और बाद में अपने ही आदेशों को वापिस ले लिया। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जिला खेल अधिकारी और जीएम रोडवेज को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे, क्योंकि दोनों ही अधिकारी शिक्षा मंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे। जिसके कारण शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी किए गए थे। वहीं कार्यक्रम में न पहुंचने पर खेल अधिकारी ने पारिवारिक समस्या बताई। जनसंवाद कार्यक्रम में क्यों नही पहुंचे दोनो अधिकारी इस बात की जांच की जाएगी। वहीं शिक्षा मंत्री के आदेशों की पालना करते हुए दोनों से लिखित में जवाब मांगा जाएगा, तत्पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।