Faridabad युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “वतन को जानो” कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 8 से 13 जनवरी तक सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भूपानी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कश्मीर के छह जिलों—श्रीनगर, बड़गाम, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और बारामूला से 132 युवा भाग ले रहे हैं।
जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कश्मीरी युवाओं को हरियाणा की कला, संस्कृति, खानपान और रहन-सहन से परिचित कराना है। इसके साथ ही कश्मीरी और हरियाणवी संस्कृति के बीच संवाद और आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को राष्ट्रीय एकता, कौशल विकास, और करियर मार्गदर्शन जैसे विषयों पर भी सत्रों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी नृत्य, संगीत और लोककला की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही कश्मीरी युवाओं को हरियाणा के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कराया जाएगा। अमूल बनास इंडस्ट्री का भ्रमण और सतयुग दर्शन परिसर की विशेष यात्रा भी कार्यक्रम का हिस्सा है। डॉ. कैप्टन गोपाल सिंह, डॉ. विवेक बाल्यान, डॉ. सपना और अन्य विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में युवा प्रतिभागियों को प्रेरित करेंगे। राष्ट्र निर्माण, उद्यमिता, और फिट इंडिया जैसे विषयों पर विशेष चर्चा होगी। 12 जनवरी को फिट इंडिया अभियान के तहत फिटनेस पर सत्र आयोजित होगा, जबकि 13 जनवरी को समापन सत्र के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा।