दिल्ली में आज से होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के चलते कई ट्रेनों और बसों का आवागमन दो दिन (9-10 सितबंर) प्रभावित रहेगा। रेलवे की ओर से हरियाणा से दिल्ली की ओर जाने वाली 126 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनें बीच रास्ते से वापस गंतव्य की ओर दौड़ेंगी।
9 और 10 सितंबर को पानीपत से दिल्ली की तरफ जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है। बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाली 24 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेंगी, इनमें से 18 ट्रेनों को अलग-अलग दिन रद्द किया गया है। वहीं दिल्ली से पानीपत और करनाल के रास्ते अंबाला की तरफ आवागमन करने वाली करीब 12 ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेंगी। बता दें कि पलवल, फरीदाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद रूट पर करीब 43 ईएमयू ट्रेनों का रोजाना आवागमन होता है। रेलवे ने G-20 शिखर सम्मेलन के चलते पलवल से फरीदाबाद, नई दिल्ली, गाजियाबाद के बीच चलने सभी ईएमयू ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही हरियाणा से दिल्ली की तरफ जाने वाली हरियाणा रोडवेज की दर्जनों बसों को रद्द किया गया है। इसके अलावा कई बसों के रूट को डायवर्ट किया गया है।
जानिये हरियाणा के किस जिले में कितनी ट्रेनें रहेंगी रद्द
फरीदाबाद : दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के चलते 11 सितंबर तक फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदल दिया गया है। दिल्ली में 11 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन के कारण भारी वाहनों की एंट्री के साथ अंतरराज्यीय बसों की भी नो एंट्री कर दी गई है। बदले गए रूट के मुताबिक इन बसों को गुरुग्राम और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे के रास्ते से होकर ले जाया जाएगा। इसको लेकर रोडवेज की तरफ से आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि डिपो से हर रोज 135 बसें विभिन्न रूटों पर चलाई जाती हैं। इनमें बैजनाथ, हरिद्वार, धर्मशाला, हमीरपुर, जयपुर, पंचकूला, चंडीगढ़, रोहतक, रेवाड़ी, अंबाला और करनाल शामिल हैं। इनमें से कुछ बसें वाया दिल्ली होकर अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं। इसके अलावा पलवल, फरीदाबाद-नई दिल्ली और गाजियाबाद के बीच चलने वाली 43 ईएमयू ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। इस बारे में उत्तर रेलवे की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से रोजाना सफर करने वाले करीब डेढ़ लाख दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सोनीपत : शिखर सम्मेलन के चलते अप-डाउन की 7 ट्रेनों का आवागमन रद्द रहेगा। साथ ही रोडवेज की बसों के आवागमन में भी परिवर्तन किया गया है।9 व 10 सितंबर को दिल्ली जाने वाली 7 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसमें दो जोड़ी एक्सप्रेस व पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को दिल्ली के बादली स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा। एक पैसेंजर ट्रेन का दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक संचालन किया जाएगा। दूसरी तरफ दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रोहतक : दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर रोहतक से दिल्ली जाने वाली 17 ट्रेनों और 25 से ज्यादा बसों को रद्द किया गया है। यातायात निरीक्षक कुलदीप के अनुसार रोहतक डिपो से गुरुग्राम, दिल्ली की तरफ जाने वाली 25 से ज्यादा बसें 10 सितंबर तक रद्द रहेंगी। दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर चलने वाली24 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। इनमें 18 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों के लिए रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में चार लंबी दूरी और अन्य दिल्ली से रोहतक, जींद, भिवानी, कुरुक्षेत्र और हिसार जिले की तरफ जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं।
बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ से नई दिल्ली स्टेशन के लिए सामान्य दिनों में हर रोज दिल्ली परिवहन निगम की दो बसें सुबह जाती हैं और दो बसें शाम को नई दिल्ली से बहादुरगढ़ आती हैं, लेकिन 10 सितंबर तक इन बसों का आवागमन बंद रहेगा। बहादुरगढ़ से कर्मपुरा के बीच भी तीन दिन तक बसों की संख्या कम रहेगी। साथ ही झज्जर बस अड्डे से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की 7 बसें रद्द की गई हैं।
रेवाड़ी : शिखर सम्मेलन के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच रेवाड़ी से दिल्ली के बीच चलने वाली 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और 5 का अतिरिक्त ठहराव किया गया है। वहीं परिवहन विभाग की ओर से दिल्ली की ओर से जाने वाली बसों के लिए दो रूट बनाए गए हैं। जिसमें रेवाड़ी से इफको चौक से महरौली रोड होते हुए बस आयानगर बॉर्डर दिल्ली जाएगी। दूसरे रूट राजीव चौक, सोहना और वाटिका चौक होते हुए बस ग्वाला पहाड़ी से मंडी गांव दिल्ली में जाएगी।
नारनौल : दिल्ली के लिए नारनौल से रोजाना 20 बसें चलती हैं। अब यह बसें गुरुग्राम तक जाएंगी। वहां से वैकल्पिक मार्ग इफको चौक, महरोली रोड होते हुए आयानगर बॉर्डर या राजीव चौक से सोहना रोड वाटिका चौक से ग्वाल पहाड़ी से मंडी गांव के रास्ते से दिल्ली में प्रवेश करेंगी।
जींद : जींद से गुजरकर दिल्ली जाने वाली 12 ट्रेनें 10 सितंबर तक रद्द रहेंगी। वहीं रोडवेज विभाग की ओर से एक दिन में छह बसें दिल्ली की तरफ जाती है, यह बसें 10 सितंबर तक बहादुरगढ़ तक जाएंगी। जिनका दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा।
करनाल : करनाल से होकर दिल्ली की ओर से जाने वाली 7 एक्सप्रेस ट्रेनों और 5 पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन 11 सितंबर तक रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जिन यात्रियों की ओर से एक्सप्रेस ट्रेनों में बुकिंग करवाई गई है, उनका पैसा रिफंड किया जाएगा। किसी भी यात्री को आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा।