haryana-me hsgpc chunavi perkriya shuru sharto ko cm ki mili hari jhandi

Haryana में एचएसजीपीसी चुनावी प्रकिया शुरू, शर्तों को सीएम की मिली हरी झंडी

धर्म हरियाणा

प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) की हरियाणा में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयुक्त ने 30 चुनाव चिह्न की लिस्ट भी जारी कर दी है। चुनाव को लेकर कमेटी मेंबरों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर बैठक कर चुके हैं। बैठक में उम्मीदवारों और वोटरों को लेकर कुछ शर्तें रखी गई, जिनकी मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दे दी है। शर्तों के मुताबिक किसी भी राज्य का अमृतधारी (एचएसजीपीसी) चुनाव में उम्मीदवार बन सकता है। इसके साथ ही वोटरों को वोट देने के लिए भी कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा।

जानकारी देते हुए कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने कमेटी मेंबरों ने अपनी मांग रखी है। मुख्यमंत्री का मांगों पर सकारात्मक रुख रहा है। महंत करमजीत के इस्तीफे लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।

नए वोट बनवाने का समय निर्धारित
गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त ने 30 सितंबर तक नए वोट बनवाने का समय निर्धारित किया है। इस टाइम में कोई भी नया वोटर (एचएसजीपीसी) के वोटर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वार्डों का परिसीमन राज्य सरकार द्वारा किया जा चुका है। 28 जुलाई को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित सूचना के मुताबिक पूरे प्रदेश को 40 वार्डों में विभाजित किया गया है।

Whatsapp Channel Join

सभी उपायुक्तों को निर्देश किए जारी
(एचएसजीपीसी) के चुनाव में प्रत्येक वार्ड से एक सदस्य चुना जाएगा। 40 सदस्यों के चुनाव के बाद प्रधान समेत अन्य पदाधिकारियों की नियुक्तियां होंगी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं। चुनावी तैयारी के लिए नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समिति, परिषद, निगम के सचिव के पास फ्री उपलब्ध होंगे।