bribe 66854714

DC ने रिश्वत लेने के आरोपी पटवारियों पर कानूनी कार्यवाही की दी स्वीकृति

नूंह हरियाणा


नूंह : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए चार पटवारियों नामत समसुद्दीन, नरेंद्र, रामदेव व विनोद कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-19 के तहत कानून प्रावधानों के अनुसार मुकदमा चलाकर कार्यवाही करने की स्वीकृति प्रदान की है।
उपायुक्त ने बताया कि गांव पढ़ेनी, तहसील तावड़ू निवासी समसुद्दीन को विजिलेंस टीम ने जमीन की मुटेशन करने की एवज में अगस्त 2022 में 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा था। इसी प्रकार गांव मांदी, जिला महेंद्रगढ़ निवासी नरेंद्र को भी जुलाई 2022 में विजिलेंस टीम ने पटवारी के पद पर रहते हुए जमीन की मुटेशन करने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था।

विजिलेंस टीम ने रिश्वत के साथ पकड़े थे

एक अन्य घटना में विजिलेंस टीम ने गांव बिछौर, तहसील पुन्हाना निवासी रामदेव को मई 2022 में पटवारी के पद पर रहते हुए जमीन की मुटेशन करने की एवज में 1500 रुपए की रिश्वत के साथ तथा गांव बंचारी, जिला पलवल निवासी विनोद कुमार को मई 2022 में पटवारी के पद पर रहते हुए जमीन की मुटेशन करने की एवज में 1500 रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *