Haryana में राजस्थान रोडवेज की बस में टिकट को लेकर हाल ही में महिला पुलिसकर्मी और कंडक्टर के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद अब हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस ने पिछले दो दिनों में करीब 50 राजस्थान रोडवेज बसों के चालान किए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी भी इस संबंध में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है। वीडियो में एक अधिकारी राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काटते हुए दिख रहा है, जिसमें वह किसी से फोन पर कह रहा है कि “हमने जितना हो सकता था उतना चालान काट दिया है।”
राजस्थान रोडवेज के अलवर डिपो के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा और दिल्ली पुलिस द्वारा बसों के चालान करने की जानकारी मिली है। पुलिसकर्मी सीट बेल्ट न पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस न रखने, ओवर स्पीडिंग और ड्राइवर की वर्दी न पहनने जैसे कई नियमों के तहत चालान कर रहे हैं।
इस घटना के बाद राजस्थान रोडवेज ने अपने चालकों को सचेत करते हुए वर्दी में रहने, ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित लाइन में चलने और निर्धारित स्थान से ही सवारियां बैठाने के निर्देश जारी किए हैं। याद रहे कि विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब एक महिला पुलिसकर्मी ने बस का किराया नहीं दिया था, जिसके बाद कंडक्टर के साथ उनकी बहस हो गई थी।