whatsapp image 2023 11 12 at 112524 1699768614

Rewari में वाइन शॉप में लूट की कोशिश, फायर कर दो भाईयों ने हाथ से छीना बैग, 3 हथियार बरामद

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक नामी ‌वाइन शॉप पर कैश लूटने की कोशिश हुई। बाइक पर सवार होकर पहुंचे 2 सगे भाइयों ने पहले एक फायर किया और फिर लाखों रुपए कैश से भरा बैग छीनने की कोशिश की। हालांकि स्टोर के स्टाफ ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। दोनों के कब्जे से 3 हथियार बरामद हुए है। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। धारूहेड़ा सीआईए की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, जगदीश वाइन फर्म ने जी-टाउन के नाम से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर विपुल गार्डन के पास स्टोर खोला हुआ है। रात करीब 9 बजे फर्म की स्कॉर्पियो गाड़ी में स्टाफ के सदस्य दिनभर की बिक्री का पैसे लेने के लिए आए थे। इससे पहले एक बाइक पर 2 बदमाश भी आए और रेकी कर चले गए। कुछ देर बाद दोनों बदमाश वापस स्टोर के पास आकर खड़े हो गए। जी-टाउन का सेल्समैन उत्तराखंड के डाबड़ी पाली निवासी दीपक जैसे ही कैश से भरे बैग लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी की तरफ आया तो बदमाशों ने एक राउंड फायर किया और बैग छीनने की कोशिश की। वाइन शॉप हाइवे पर विपुल गार्डन के बिल्कुल पास है। यहां से धारूहेड़ा थाना की दूरी भी महज 150 मीटर है। ऐसे में बेखौफ बदमाश लाखों रुपए कैश से भरा बैग लूटने पहुंच गए।

बदमाशों ने भागने की कोशिश की, मौके पर ही दबोचा

Whatsapp Channel Join

हालांकि शोर मचाने पर वाइन शॉप के अंदर से स्टाफ व अन्य लोग बाहर आ गए। इस बीच दोनों बदमाशों भागने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ के सदस्यों ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। बताया जा रहा कि दोनों की जमकर धुनाई भी की। दोनों के पास से 3 देसी कट्‌टे और 3 कारतूस बरामद हुए है।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

पकड़े गए आरोपी विनय और श्याम दोनों सगे भाई है और महेंद्रगढ़ जिले के गांव उष्मापुर के रहने वाले है। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। धारूहेड़ा थाना में दोनों के खिलाफ धारा 379ए, 511, 34 आईपीसी के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।