Young man caught hold of SHO

Sonipat : युवक ने SHO का पकड़ा गिरेबान, वर्दी पर लगी नेम प्लेट भी तोड़ी

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत जिले में एक युवक के एसएचओ का गिरेबान पकड़ने और वर्दी पर लगी नेम प्लेट तोड़ने का मामला सामने आया है। युवक ने एसएचओ को धमकी भी दी है कि वो उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि वह डिफेंस में नौकरी करता है। आरोपी युवक के साथियों ने भी पुलिस के दूसरे जवानों के साथ मारपीट करने की कोशिश की। पुलिस की ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ सरेआम झगड़ा करने, रास्ता बाधित करने, और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

मुरथल थाना के प्रभारी जसपाल सिंह के अनुसार वह बीती रात को सरकारी गाड़ी में गश्त पर हंस ढाबा कुराड़ बाइपास की तरफ जा रहे थे। गाड़ी ड्राइवर अजय कुमार चला रहा था। अंडर फ्लाई ओवर जीटी रोड कुराड बाइपास पर एक महिंद्रा गाड़ी UP 17W 5001 के आसपास पांच नौजवान लड़के सरेआम शोर शराबा करते हुए आपस में झगड़ा रहे थे। पब्लिक व गाड़ियों के रास्ते में बाधा डाल रहे थे। बोले- तुम कौन होते हो रोकने वाले

युवक ने डिंफेस में नौकरी करने की दिखाई धौंस

जसपाल ने बताया कि उन्होंने गाड़ी रुकवा कर आपस में झगड़ रहे युवकों का समझाने की कोशिश की। उनको अलग अलग करने का प्रयास भी किया। इनमें से कुछ ने शराब का नशा किया हुआ था। उनमें से एक युवक ने धौंस दिखाई कि वह विशांत है और डिफेंस में नौकरी करता है। तुम कौन हो रोकने वाले। आरोप है कि विशांत ने SHO का गिरेबान पकड़ लिया और वर्दी पर लगी नेम प्लेट तोड़ दी। उसके 4 अन्य साथी भी पुलिस कर्मियों को मारने को उतारु हो गए।

पांचों युवकों को पुलिस ने दबोचा

एसएचओ के अनुसार कुछ देर बाद पुलिस डायल 112 की गाड़ी ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंच गई। उसमें मौजूद पुलिस जवानों की सहायता से पांचों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान अतुल निवासी बावली बड़ौत बागपत यूपी, सावन उर्फ कुनाल व रोहन तोमर निवासी बाजिदपुर बड़ौत बागपत यूपी, विजय निवासी सिलाना थाना छपरौली बागपत यूपी, विशांत निवासी बावली बागपत यूपी के तौर पर हुई।

इन धाराओं में आरोपियों पर केस दर्ज

थाना मुरथल में पुलिस ने एसएचओ की शिकायत पर पांचों युवकों के खिलाफ सरेआम झगड़ा करने, रास्ता बाधित करने, रोड के बीच में गाड़ी खड़ी करने, एसएचओ का गिरेबान पकड़ कर नेम प्लेट तोड़ने व सरकारी ड्यूटी में बाधा डाल के आरोप में धारा 160, 283,186, 353 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *