accidnet

Jind : स्कूल वैन को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, टीचर सहित 5 छात्रों को लगी गंभीर चोट

जींद

Jind के उचाना के बस स्टैंड के पास बने ब्रेकर पर स्कूल वैन चालक द्वारा बेसहारा पशु आगे आने से लगाए ब्रेक के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। स्कूल वैन को टक्कर लगने से अध्यापिका सहित पांच छात्र घायल हो गए। घायलों को उचाना नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वीरेंद्र काब्रच्छा ने बताया कि काब्रच्छा से स्कूल वैन आ रही थी। ट्रक वाले ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कई बच्चों को चोट लगी है।

पवन जो ब्रेकर बनाए गए है बस स्टैंड के पास वो दिखाई नहीं देते है। स्कूल वैन चालक को ब्रेकर का पता था वो स्पीड कम किए हुआ था। पीछे जो ट्रक था उसको ब्रेकर दिखाई नहीं दिए। ट्रक चालक ने पीछे से स्कूल वैन को टक्कर मार दी। वैन में 10 के आस-पास बच्चे एवं एक अध्यापिका थी जो सफा खेड़ी से आती है।

Screenshot 1087

डॉ. योगेश ने बताया कि आठ बजे के आस-पास पता चला कि वैन को पीछे से टक्कर ट्रक ने मारी है। चार बच्चों को चोट आई है। दीप को सिर में चोट लगी है। जो अध्यापिका है उसके पांव में चोट लगी है। जो अन्य बच्चे है उनको मामूली चोट आई है। एलकेजी, नर्सरी एवं तीसरी कक्षा के सात बच्चे आए है।

स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने कहा कि एसडी पब्लिक स्कूल उचाना मंडी सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की वैन आ रही थी। गाड़ी के आगे बेसहारा पशु आ गए। वैन चालक ने ब्रेक लिया तो पीछे जो लोडिंग ट्रक था उसने पीछे से टक्कर मार दी। सभी विद्यार्थी ठीक है। बेसहारा पशु गाड़ी के आगे आने से ऐसा हुआ है। पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं दी है।

Screenshot 1085

जांच अधिकारी कुलदीप एसआई ने बताया कि एसडी पब्लिक स्कूल की वैन थी जिसमें 7 के आस-पास बच्चे थे। जो बस स्टैंड है उसके सामने जो ब्रेकर है उसके पास बेसहारा पशु आ गए थे। वैन चालक ने ब्रेक लगाने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। उसमें एक अध्यापिका सहित पांच बच्चों को चोट आई है। अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *