Panipat में दो भाइयों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। दोनों भाई, भाई दूज के मौके पर अपनी बहन से तिलक लगवाने के बाद घूमने निकले थे, लेकिन बाद में पता चला की दोनों की मौत हो चुकी है। मृत्यु से पहले उनकी परिजनों से भी बात हुई, जिसमें दोनों ने जल्दी घर लौटने का आश्वासन दिया।
कुछ समय बाद रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने परिवार से संपर्क किया और बताया कि दोनों भाई घायल हो गए हैं। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। उनके शव पानीपत स्थित NFL नाके के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। प्रारंभिक जांच में यह मामला हादसे के रूप में देखा जा रहा है।
ट्रेन की चपेट में आने की आशंका
मिली जानकारी के आधार पर आशीष रेलवे ट्रैक पर लघुशंका कर रहा था, और तभी अचानक ट्रेन आ गई। आशीष को बचाने के प्रयास में मनीष दौड़कर उसके पास पहुंचा, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए। जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के आधार पर मृतक युवकों के पिता ने बताया कि उनके 3 बच्चे थे। दो बेटे मनीष (28) और आशीष (25), और एक बेटी। मनीष और आशीष दोनों शादीशुदा थे और प्रत्येक के दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं। मनीष अपने पिता के व्यवसाय में सहयोग करता था, जबकि आशीष एक निजी कंपनी में काम करता था। भाई दूज के दिन दोनों भाइयों ने अपनी बहन से तिलक करवाया और शाम को स्कूटी पर सवार होकर घूमने निकले। उन्होंने अपने परिवार को बताया था कि वे दोस्तों से मिलने जा रहे हैं। दोनों ने घर लौटने का आश्वासन दिया और अपने परिजनों से भी बात की थी। फिलहाल दोनों के शव को शगगृह में रखवा दिया गया है। परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।