One tree in the name of mother

BJP जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर ने 150 पौधे लगाकर की एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत

पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : भाजपा(BJP) के जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर(District General Secretary Krishna Choukkar) ने दर्जनों गांववासियों के साथ मिलकर सिंगला फार्म हाऊस(Singla Farm House) हल्दाना रोड़ पर 150 पौधे लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट(District President Dushyant Bhatt) ने भी शिरकत की। इस अवसर पर कृष्ण छौक्कर ने भाजपा जिलाध्यक्ष का पौधा देकर स्वागत किया।

प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए कृष्ण छौक्कर ने अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए कृष्ण छौक्कर ने कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का गौरव गान हो रहा है, जिसकी हर देशवासी खुशी मना रहे हैं।

One tree in the name of mother - 2

उन्होंने कहा कि हम सबके जीवन में मां का दर्जा सर्वोपरि होता है। मां के प्यार के कर्ज को हम चुका नहीं सकते, मगर उनकी स्मृति और सम्मान में पेड़ लगाकर मां के प्रति अपना स्नेह जता सकते हैं। इस अवसर कृष्ण छौक्कर ने हल्का वासियों से अपील की, कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और उनकी समुचित देखभाल करें।

One tree in the name of mother - 3

करोड़ों पेड़ लगाने का लक्ष्य

छौक्कर ने कहा कि राज्य सरकार का प्रदेश में इस वर्ष करोड़ों पेड़ लगाने का लक्ष्य है। कृष्ण ने कहा कि ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री का जनता से जुड़ाव का सीधा और सार्थक माध्यम बन गया है। जिसमें प्रत्येक वक्तव्य सर्वसमाज को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर डॉ हेमा रमन, साहिब सिंह रंगा, कृष्ण व प्रवीण ने भी पौधा रोपण किया।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *