Panipat में उरलाना (कला) गांव के पास एक दुखद दुर्घटना में दूध सप्लाई करने वाला एक दूधिया अपनी जान गंवा बैठा। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक श्यामलाल अपनी मोटरसाइकिल पर दूध इकट्ठा करके अपने गांव उरलाना लौट रहे थे और उनके सामने अचानक एक आवारा कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़े, जिससे श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
वृद्ध दूधिया के परिवार ने दी जानकारी

मृतक के बड़े भाई, बच्चन सिंह, ने बताया कि श्यामलाल पिछले 40-45 सालों से गांवों से दूध इकट्ठा कर शहरों में सप्लाई का कार्य करते थे। वह आज सुबह पड़ोसी गांव से दूध लेकर उरलाना आ रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
आवारा जानवरों की समस्या
इस हादसे के बाद, यह भी स्पष्ट हुआ कि आवारा कुत्ते और गोवंश जैसे आवारा जानवरों की समस्या गांवों और कस्बों में लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है।
मृतक का शव अस्पताल भेजा गया
हादसा होने की सूचना मिलने पर परिजनों ने श्यामलाल के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भेजा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।