Panipat, (आशु ठाकुर) : उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया(DC Dr. Virendra Kumar Dahiya) के निर्देश पर स्थानीय बाल भवन में ग्रीष्मकालीन शिविर(Summer Camp) 13 जून से शुरू होने जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने जानकारी देते हुए बताएं कि पहली बार बाल भवन के सौजन्य से ही ग्रीष्मकालीन शिविर की कक्षाएं(Class) बाल भवन के साथ-साथ पानीपत में शिव नगर स्थित बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र व मॉडल टाउन स्थित परिकुंज में भी लगाई जाएगी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी(Child Welfare Officer Ritu Rathi) ने बताया कि ग्रीष्कालीन शिविर में डांस जुडो कराटे योगा ब्यूटी केयर सिलाई कढ़ाई पेंटिंग की कक्षाएं लगेगी। सभी कक्षाएं बच्चो के लिए निशुल्क होगी। जिला अधिकारी रितु राठी ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण की ये मुहिम बच्चो के हुनर को तलाशने में मदद करती है ,इस कैम्प में हर वर्ग का बच्चा सीख सकता है। रितु राठी ने बच्चो ओर उनके अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियां व्यर्थ न जाने दे,कैम्प में आकर अपने बच्चे की प्रतिभा को निखारे ताकि बच्चा आगे बढ़कर बच्चे हर मंच पर खुद को साबित कर सके।
जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि शिविर में मुख्य तौर पर झुग्गी झोपड़ी स्लम एरिया के बच्चों को जोड़ा जाएगा ताकि ऐसे बच्चों की प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। जिसके लिए अभिभावकों को बाल भवन में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कैंप के बारे में बाल भवन के नम्बर 0180-2652527 पर जानकारी ले सकते है।
सहयोग की टीम कैंप में भाग ले रहे बच्चों का रखेगी ख्याल
हर वर्ष की भांति सहयोग की टीम इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन शिविर को स्पॉन्सर करेगी। पूरे शिविर में सहयोग की टीम बच्चों के खान-पान से लेकर हर चीज का ख्याल रखेगी। सहयोग टीम से गौरव लिखा ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले अबकी बार सहयोग की टीम बच्चों के लिए बेहतर कार्य करेगी ताकि हरियाणा के तमाम जिलों के लिए पानीपत बाल भवन एक मिसाल बने और प्रत्येक जिले में कैंप के दौरान बच्चों का सहयोग के लिए संस्थाएं सामने आ सके। हमारा मकसद गरीब बच्चो की हरसंभव मदद करना है।