panipat police

Panipat में आढ़ती का पैसों से भरा बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: 83,190 रुपये बरामद

पानीपत

Panipat के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के नेतृत्व में थाना चांदनी बाग पुलिस ने 14 घंटे के भीतर शिव चौक पर मंदिर में माथा टेकने के दौरान आढ़ती का पैसों से भरा बैग चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कल्लू उर्फ संसरण, निवासी नौबस्ता म्योहर कौशांबी (उत्तर प्रदेश), के रूप में हुई।

मामले का विवरण
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हरिश पुत्र ढोली राम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सब्जी मंडी में प्याज की आढ़त का काम करता है।

  • घटना का समय: मंगलवार सुबह 4:45 बजे।
  • घटनास्थल: शिव चौक, सनौली रोड।
  • बैग की सामग्री: 1,10,000 रुपये और दुकान के हिसाब-किताब की कॉपी।
    हरिश ने बताया कि मंदिर में माथा टेकते समय उसने बैग साइड में रखा था, लेकिन माथा टेकने के बाद बैग गायब हो चुका था।

जांच और आरोपी की पहचान

Whatsapp Channel Join

  • पुलिस ने सनौली रोड और आसपास के क्षेत्रों में 50 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
  • एक फुटेज में एक बाबा, हाथ में दो थैले लिए बलजीज नगर नाका की ओर जाते हुए दिखाई दिया।
  • क्षेत्रीय लोगों से जानकारी जुटाने पर पता चला कि बाबा दुकानों और कॉलोनियों में भिक्षा मांगता है।
  • देर शाम, बाबा को सेक्टर 11/12 में नाले के पास से पकड़ा गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि आरोपी की पहचान करने के लिए पुलिस ने सनौली रोड सहित आस पास के क्षेत्र में 50 से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में एक बाबा हाथ में दो थेले पकड़े बलजीज नगर नाका की और जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों को फुटेज दिखाकर बाबा के बारे जानकारी जुटाई।

जिसमें सामने आया उक्त बाबा शहर में दुकानों पर व कॉलोनियों में भिक्षा मांगता है। देर शाम बाबा को सेक्टर 11/12 में नाला के पास से काबू कर पूछताछ की तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी की पहचान कल्लू उर्फ संसरण निवासी नौबस्ता म्योहर कौशांबी यूपी के रूप में हुई।

आरोपी का बयान
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और पिछले 8 साल से दाढ़ी बढ़ाकर बाबा का भेष बनाकर पानीपत में रह रहा था। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने बैग चोरी किया। बैग से पैसे निकालकर हिसाब-किताब की कॉपी और बैग को फेंक दिया।

आरोपी ने बताया नशे की लत पूरी करने के लिए उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बैग से पैसे निकाल लिए और हिसाब किताब की कापी सहित बैग को फैक दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 83 हजार 190 रूपए बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

  • चोरी किए गए 83,190 रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए।
  • बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Read More News…..