01 07 2021 teacher 21788534 105331186

Haryana में कॉलेज teachers की Transfer policy तैयार, deputation teachers को लगेगा झटका

हरियाणा

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए शिक्षक तबादला नीति के नए ड्रॉफ्ट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी मुहर लगा दी। कुछ संशोधन के बाद अब नई शिक्षक तबादला नीति के तहत ही करीब 70 हजार अध्यापकों के तबादले होंगे। नई नीति को आगामी सप्ताह में मंत्रिमंडल की बैठक में पास कराया जाएगा। इसके बाद अगस्त माह में तबादला ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

खास बात ये कि नई तबादला नीति में पहले से चल रहे जोन सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। इसके स्थान पर शिक्षकों को ब्लॉक वाइस स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा। पंचायती राज सिस्टम के तहत ही शिक्षा विभाग में कुल 143 शिक्षा ब्लॉक होंगे। नीति के तहत एक शिक्षक एक स्कूल में पांच साल से अधिक समय तक नहीं रह सकेगा, जबकि पहले शिक्षक पांच साल के बाद एक जोन में नहीं रह सकता था और कुल 7 जोन थे।

अब ब्लॉक में आवेदन के हिसाब से दी जाएगी शिक्षकों को नियुक्ति

Whatsapp Channel Join

नई नीति में एक और अहम संशोधन किया गया है। अब नार्मेलाइजेशन पूरे राज्य के हिसाब से नहीं बल्कि ब्लॉक के हिसाब से होगा। इसके तहत ब्लॉक में आवेदन के हिसाब से शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। इससे पहले नीति में प्रावधान था कि पदों से अधिक आवेदन आने के बाद उनका दूसरे जिलों में दूर तबादला कर दिया जाता था। सरकार का तर्क है कि इससे शिक्षकों का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ेगा। गौरतलब है कि विभाग की ओर पहले ही ट्रायल के तौर पर अध्यापकों से दस-दस ब्लॉक का विकल्प देकर विकल्प भरवाए जा चुके हैं।

पुरानी नीति में खामियों के चलते किया गया संशोधन

हरियाणा सरकार की ओर से अध्यापकों के लिए सबसे पहले साल 2016 में यह तबादला नीति लाई गई थी। इसमें कई खामियां सामने आई थी। विभाग को गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा कई जिलों में जोन को लेकर दिक्कतें आ रही थी। इसके अलावा, हर बार तबादला ड्राइव में खामियों को लेकर अध्यापक आंदोलन करते रहे हैं। तमाम संगठनों के साथ बैठक करने और आए सुझाव के बाद सरकार ने शिक्षक तबादला नीति में संशोधन किया है। नई नीति के तहत एक शिक्षक को तीन ब्लॉक चुनने का विकल्प दिया जाएगा, उसी आधार पर उसका तबादला किया जाएगा। इनमें उन अतिथि अध्यापकों को शामिल किया जाएगा, जिनके तबादले पिछली बार काफी दूर हो गए थे।

70 हजार से अधिक अध्यापकों को तबादले का इंतजार

शिक्षा विभाग के निदेशक अशंज सिंह का कहना है कि 2022 में 36 हजार अध्यापकों के तबादले हुए थे। इनमें 30,367 नियमित शिक्षक और 5,241 अतिथि शिक्षक शामिल थे। तबादला नीति में उन अध्यापकों के तबादले होने हैं, जो एक स्थान पर पांच साल से अधिक बैठे हैं या फिर जो अध्यापक अपने तबादले के इच्छुके हैं। तबादला ड्राइव में पीजीटी, टीजीटी, सीएंडवी, जेबीटी समेत अन्य अध्यापकों के तबादले होने हैं।

शिक्षकों की नई तबादला नीति को मंजूरी मिल गई है। अब इसे मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। यहां से मंजूरी के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि अगस्त माह में तबादला ड्राइव को पूरा कर लिया जाए। नई नीति में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।