Ramniwas Rada

Haryana में कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा का सैनी समाज करेगा बहिष्कार

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा हिसार

Haryana के हिसार विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा का उनके ही समाज के लोगों ने बहिष्कार कर दिया है। सैनी न्याय संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि राम निवास राड़ा और उनके परिवार ने समाज की मांगों को अनदेखा किया है।

समिति ने आरोप लगाया कि राड़ा परिवार ने सैनी सभा ट्रस्ट पर कब्जा किया हुआ है और ट्रस्ट को भंग करने से मना कर दिया है। समिति ने राम निवास राड़ा का बहिष्कार कर नायब सिंह सैनी का समर्थन करने का फैसला किया है। वहीं, राम निवास राड़ा के बेटे रोहित राड़ा ने बैठक करने वालों को चुनिंदा लोग बताया है और कहा कि ये लोग समाज में रोड़ा अटकाने वाले हैं।

अन्य खबरें