दर्दनाक हादस: बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, बस ड्राइवर फरार

सोनीपत

सोनीपत के खरखौदा में सड़क मार्ग पर गांव रोहट के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची। सदर थाना पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खरखौदा में सड़क मार्ग पर गांव रोहट के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार बस चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर रूप से घायल होने के चलते दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

सोनीपत से रोहतक की तरफ आ रहे थे युवक

Whatsapp Channel Join

जानकारी क़े मुताबिक मोर खेड़ी निवासी शुभम लाकड़ा और सापला निवासी नितेश मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहतक से सोनीपत की तरफ आ रहे थे। जैसे ही रोहट गांव के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार निजी बस चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची। सदर थाना पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पुलिस मामले की जांच कर रही है।