road accident

Sonipat : सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत, खून से लथपथ मिले शव

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat में बीती रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार सुबह इन युवकों के शव खून से लथपथ हालत में जीटी रोड पर भिगान चौक के पास मिले। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे, जब किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

सोनीपत के मुरथल थाना के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि भिगान चौक के पास तीन व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़े हैं। एसआई वेदवीर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) पर हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। उनकी वेशभूषा से वे श्रमिक लग रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *