हरियाणा के कैथल में इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर अनाज मंडी में सम्मान दिवस समारोह मनाया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला समारोह स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंची। बता दें कि सुनैना चौटाला ने सम्मान दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर कमान थाम रखी है। इनेलो की रैली में आने वाले लोगों के लिए हजारों की संख्या में कुर्सियां लगाई हैं। साथ ही रैली स्थल के पास ही एक हेलीपैड भी बनाया गया है। जिससे देश-प्रदेश से पहुंचने वाले विभिन्न दलों के दिग्गत नेताओं के हेलिकॉप्टर को रैली स्थल के पास ही उतारा जा सके।
इनेलो रैली के माध्यम से अपना जनाधार भी दिखाना चाहती है। जिसके लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि इनेलो इंडिया गठबंधन में शामिल होने की मंशा तो जता ही चुकी है, लेकिन इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं को इस रैली में बुलाकर पार्टी अपना दोबारा से जुटाया गया मजबूत जनाधार भी दिखाना चाहती है। इस दौरान इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता लाखों लोगों को रैली में लाने के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं। रैली में पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं के लिए हजारों बस व अन्य वाहनों का प्रबंध भी किया गया है।

सुनैना चौटाला ने दावा करते हुए कहा कि इनेलो की 25 सितंबर को कैथल में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। जिससे विरोधियों के माथे पर अभी से चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है। रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर इनेलो की मजबूती का प्रमाण देंगे। रैली को लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुनैना ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न दलों के दिग्गज नेता हरियाणा में कैथल की धरती पर पहुंच रहे हैं।
वहीं क्यास लगाए जा रहे हैं कि इनेलो की रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के पहुंचने पर अभी संशय है। ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि अगर कांग्रेस ने रैली से मुंह मोड़ा तो क्या इनेलो को गठबंधन में शामिल किया जाएगा।