Panipat

Panipat में ट्यूबवेल चोर गिरोह का आतंक, 12 जगहों पर तांबे की तारें चोरी

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat जिले के गांव डाहर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बीती रात 12 ट्यूबवेल से महंगी तांबे की तारें चुरा लीं। इस चोरी से किसानों को करीब 2.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रत्येक ट्यूबवेल की तार की कीमत 15 से 20 हजार रुपए के बीच बताई जा रही है।

स्थानीय किसान रामकरण और अन्य पीड़ितों के अनुसार, चोर उन्हीं ट्यूबवेलों को निशाना बनाते हैं जिनमें महंगी तार लगी होती है। इस वारदात में दिनेश (धर्मपाल के पुत्र) के तीन ट्यूबवेल और प्रदीप (दौलत राम के पुत्र) के तीन ट्यूबवेलों की तारें काटी गईं। इसके अलावा रामकरण, राजवीर, राजेश्वर सिंह और मोल राम के खेतों से भी तारें चोरी हुई हैं।

हर साल बढ़ रही है चोरी की घटनाएं

किसानों का कहना है कि जनवरी-फरवरी के महीनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन अब तक किसी भी चोर को पकड़ा नहीं गया है। इससे किसानों को हर बार भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

Whatsapp Channel Join

इसराना थाने में किसानों की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। हालांकि, किसानों की मांग है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई और गश्त बढ़ाई जाए।

अन्य खबरें